Online Pan Card Kaise Banaye ? अगर आपके पास Pan Card नहीं है और आप Pan Card बनाने के बारें में सोच रहे है तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है. इस आर्टिकल के माध्यम से आज मैं आपको बताऊंगा की pan card online apply करना कितना आसान है अगर आप यह पूरा आर्टिकल पढ़ते हैं तो आपको कहीं भी जाने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप खुद से ही घर बैठे pan card online apply कर सकते हो। तो चलिए शुरू करते है. Online Pan Card Kaise Banaye ? जानिए मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं की पूरी जानकारी।
Pan Card क्या होता है ?
Pan Card एक पलास्टिक टाइप का एक कार्ड होता है. जिसमें एक Permanent Account Number होता होता है. Pan Card को भारत सरकार ने ACT 1961 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (INCOME TAX DEPARTEMENT) के तहत जारी किया. जिसे अब पैन कार्ड के नाम से जाना जाता है. इसमें एक Candidate की पूरी इंफॉर्मेशन होती है जो आधार कार्ड से लिंक रहता है.
Online Pan Card बनाने के लिए किन किन Document की आवश्यकता होगी ?
Pan Card Online Apply करने के लिए आपको कुछ Document की आवश्यकता पड़ेगी जैसे कि आपका पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड का फोटो और एक सिग्नेचर का फोटो और हां आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए जिसमें की पैन कार्ड बनाते समय आपके फोन पर OTP आ सके और आप उस OTP को आसानी से दर्ज कर सके.
Online Pan Card Kaise Banaye ? जानिए मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं की पूरी जानकारी
Step 1 : सबसे पहले आपको अपने Computer या Android Phone में Chrome Browser को ओपन करना है और Google में Search करना है। NSDl.co.in या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Click Here -https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
जब आप इस लिंक या वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपको निचे दिए गए Interface की तरह पेज देखने को मिलेगा।Application Type* में Select करना होगा - New Pan – Indian Citizen (form 49A) और Category* में Select करना होगा - INDIVIDUAL और Title* आप अपने अनुसार choose कर सकते हैं.
उसके बाद आप अपना Last Name*, First Name और Middle Name डालें और फिर आप अपना Date of Birth*, Email-id* और Mobile Number* डालें और उसके बाद Check box पर क्लिक करके अपना Captcha Code* डालें फिर Submit करें.
Step 2 : जैसे ही आप Submit करेंगे तो आपको एक Registered Token Number मिलेगा उसे आप Screenshot ले ले या फिर उसे किसी कॉपी पर लिख कर रख ले. उसके बाद आपको Continue With Pan Application Form पर क्लिक करे.
उसके बाद आपको एक और नया Interface देखने को मिलेगा, यहां पर आप अपना Personal Details भर देंगे और Submit scanned images through e-Sign पर Tick करेंगे।
यहां पर आप अपने आधार के अंतिम 4 नंबर डालेंगे और Title* आप अपने
अनुसार choose करेंगे।
ध्यान दे ! आप अपना फॉर्म भरते रहे और Save Draft पर Click करके Save करते रहे जब आप पूरा फॉर्म fill कर ले तो देखेंगे की अंतिम में Back और Next का बटन देखने को मिलेगा।अगर आपने पूरा फॉर्म भर लिया हो और सब कुछ सही हो तो आप Next Button पर क्लिक करके आगे की ओर बढ़े।
Step 3: अब आपके सामने एक और नया पेज देखने को मिलेगा अब आपको इस फॉर्म को Fill करना है. तो यहां आपको Source of Income के ऑप्शन मिलेगा अगर तो अगर आपकी इनकम है तो आप अपने अनुसार Tick करेंगे अगर नहीं है तो No income पर करेंगे। फिर उसके बाद आप Address of communication के ऑप्शन में आप अपने अनुसार tick करेंगे।
उसी तरह आप Residence Address, Office Address और Telephone Number & Email ID details और Representative Assesses मे No पर Tick करना होगा। अगर आपने पूरा फॉर्म भर लिया हो और सब कुछ सही हो तो आप Next Button पर क्लिक करके आगे की ओर बढ़े।
और ध्यान दे आपको Save Draft पर बार बार click क्लिक करके अपने फॉर्म को Save करते रहना होगा और फिर आप Next बटन पर क्लिक करके आप आगे की ओर बढ़े।
Step 4 : अब हम लोगों ने Contact & Other Details fill कर लिया है और अब हम जानेंगे कि AO Code क्या होता है ओर उसे कैसे Fill करते हैं ? तो AO Code का मतलब होता है. Area Code आप जहां पर रहते हैं, वह Code Area कहलाता है और वहां का एक Area Type होता है, Area का एक Range Code होता है और एक Area Number होता है. AO Code Fill करना बहुत ही आसान है. तो आइए दोस्तों हम आपको बताते हैं कि AO Code कैसे भरा जाता है.
For help on AO code, select from
the following : सबसे
पहले आपको For help on AO code, select from the following वहां पर आपको कुछ Options
ऑप्शंस देखेंगे जिनमें से आप को Select करना है कि आप कौन सी Category में आते हैं जैसे कि मैं Indian Citizen में आता हूं तो मैं Indian
Citizen इंडियन सिटीजन पर Tick करूंगा।
फिर उसके आगे आपको State और City का कॉलम देखने को मिलेगा , अब आपको अपने स्टेट और सिटी को Select सिलेक्ट करना है , जिसकी मदद से आप अपने एरिया का कोड ढूंढ सके. जैसे ही मैंने अपना State और City Select किया तो हम देख रहे हैं कि मेरा AO Code एरिया कोड मिल गया.
अब हम इसमें मैच कराएंगे कि मेरा Area Code, Area Type सही है या नहीं अगर सही है तो मैं उसे Select कर ले. उसी प्रकार आप अपना एरिया को ढूंढ लेंगे और अपने Ao Code Ao Type के Ao No मिलेंगे अगर आप का एरिया कोड सही है तो आप उसे सिलेक्ट करेंगे,

अब आप देखेंगे कि जैसे ही आपने अपना एरिया कोड सिलेक्ट किया आपका Ao Code Form Automatic ऑटोमेटिक भरा हो जाएगा. अब आप Save Draft पर क्लिक कर कर अपने फ अपना फॉर्म को Save सेव कर लेंगे.
Step 5 : अब हमे कुछ Document Submit करने होंगे जो हमारे Proof Identity, Proof Address और Proof Birth को दर्शाता हो। तो यहां पर हम आधार कार्ड का यूज़ करेंगे क्योकि आधार के द्वारा ही किसी भी व्यक्ति की identity की जाती है।
अब हमें Document submitted as Proof of identity (POI) , Proof of Address (POA) and Proof of Date of Birth फॉर्म को भरना है.
यहां पर हमें Passport Size Photo, Signature और आधार कार्ड को Upload करेंगे। यहां पर आपको एक चीज का ध्यान देना है ! Passport Size Photo औरSignature को PDF Format में अपलोड करना है जिसका साइज 300 KB से कम होना चाहिए। अगर आपका पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर PDF फॉर्मेट में नहीं है तो आप Google पर सर्च करें JPG to PDF Converter. आप किसी वेबसाइट के माध्यम से अपनी JPG फॉर्मेट को PDF फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं.
अगर आपका
पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर PDF फॉर्मेट में हो गया है, फिर भी उसका Size साइज
300 KB से ज्यादा है, तो आप उसे Compress कर सकते हैं और Compress कंप्रेस
करके उसका साइज 300kb से कम कर सकते हैं अगर
आप कम करना चाहते हैं तो आप Google गूगल पर सर्च करें। PDF
Compresser और वहां पर आप किसी भी
वेबसाइट पर विजिट करके आप अपने PDF Document की साइज को कम कर सकते
हैं.
अगर आपके पास Passport Size Photo, Signature और आधार कार्ड 300 KB से कम कर लिया है तो अब आप उसे अपलोड कर ले।
अब आप Save Draft पर क्लिक कर कर अपना फॉर्म को Save सेव कर लेंगे। उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा और अपने Form को Submit करना होगा।
जैसे ही आप Submit करेंगे तो आपको एक और नया पेज देखने को मिलेगा। अब आपको यहां पर Personal Detail में आधार कार्ड का First 8 नंबर टाइप करना है जहां पर हमने Yellow Tick किया हुआ है.
आपने जो फॉर्म भरा है आप एक बार फिर से पूरे फॉर्म को अच्छे से मिला ले की आपसे कोई गलती तो नहीं हुई है. अगर गलती हुई है, तो आप उसे सुधार ले और अच्छे से Verify कर ले और आगे की ओर बढ़े।
अब आप नीचे
देखेंगे तो आपको Payment पेमेंट के बहुत सारे Options देखने को मिलेंगे।तो आपको उन में से
कोई एक Payment Option Select करना होगा और आपको Payment की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
Step 6 : Terms of Services
हम लोगों
ने सारी प्रोसेस कंप्लीट कर ली है, अब हमें एक Agree का Check Box आएगा वहां
पर Check चेक करना है, उसके बाद Process To Payment करना होगा।